कांबली ने 'स‍र जो तेरा चकराए...' गाना सच‍िन के सामने क्यों गाया? 

13 DEC 2024

भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हाल ही में तब खूब चर्चा में आए जब वह अपने कोच रमाकांत आचरेकर से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.

देखें वीडियो 

इस दौरान वह सच‍िन तेंदुलकर से भी मिले और एक गाना (स‍र जो तेरा चकराए... ) भी गुनगुननाया था. यह कार्यक्रम 6 द‍िसंबर को मुंबई के श‍िवाजी पार्क में हुआ था. 

देखें वीडियो 

कांबली ने अब एक यूट्यूब चैनल को द‍िए गए इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े व‍िभ‍िन्न बिंदुओं पर बात की. 

कांबली ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी तबीयत फ‍िलहाल ठीक है. वह यूर‍िन संबधी समस्याओं से ग्रस्त हैं. 

मुंबई के श‍िवाजी पार्क में जब सच‍िन और कांबली की मुलाकात हुई, तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. 

सच‍िन-कांबली की मुलाकात के वीडियो के कई तरह के अर्थ निकाले गए. वहीं कांबली ने जिस तरह गाना गुनगुनाया उसे लोगों को यह लगा कि वह शायद ठीक नहीं हैं.  

कुल मिलाकर कांबली की हालत खराब द‍िखी, वह बात करते हुए और बोलते हुए भी दिक्कत में लग रहे थे. 

लेकिन अब कांबली ने इस इंटरव्यू में बताया कि रमाकांत आचरेकर स्मारक अनावरण समारोह में जो गाना गाया, वो सर (रमाकांत आचरेकर) का फेवरेट था. 

ध्यान रहे कांबली ने उस इवेंट में 'स‍र जो तेरा चकराए...' गाना गुनगुनाया था. यह गाना 'प्यासा' मूवी (1957) का था, जो जॉनी वॉकर पर फ‍िल्माया गया था. इसे मोहम्मद रफी ने गाया था.  

बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. 

वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.