टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका गुरुवार (11जनवरी) को 3 साल की हो गईं.
वामिका तीन साल की हो गई हैं, लेकिन विरुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा अबतक सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है.
कोहली ने वामिका के जन्म के कुछ दिन बाद ही इसकी वजह साझा की थी. कोहली से एक फैन ने पूछा था कि आप वामिका की झलक कब दिखाएंगे.
कोहली ने तब जवाब दिया था, 'बतौर कपल हमने फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे जब तक वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी.'
11 जनवरी 2021 को अनुष्का और विराट माता-पिता बने थे. विराट ने तब सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की थी, साथ ही उन्होंने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की थी.
विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2022 की समाप्ति के बाद पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. हालांकि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भाग नहीं ले रहे.
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहली में होना है. वहीं दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और सीरीज का समापन 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा.