30 APR 2024
Credit: IPL, Getty, Social Media
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कुछ महीने पहले दूसरे बच्चे के माता-पिता बने थे. कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा था.
एक सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली और अनुष्का ने बताया था अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ. कोहली और अनुष्का को पहले से एक बेटी वामिका है.
अपने दोनों ही बच्चों को इस पावरफुल कपल ने लाइमलाइट से दूर रखा है. हालांकि, वामिका की एक दो बार फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.
एक्टर आमिर अली ने हाल में विराट कोहली संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया, इस दौरान उन्होंने अकाय और वामिका के फोटो देखे.
आमिर अली ने कहा कि जब कोहली अपनी फैमिली के बारे में बात कर रहे थे, तो उनके चेहरे पर एक अलग ही तरह की चमक थी.
आमिर ने कहा कोहली ने उनको अपने बच्चों का फोटो दिखाया. आमिर बोले- उन्होंने अकाय का फोटो देखा, वह फोटो में बहुत ज्यादा क्यूट दिख रहे थे.
बकौल आमिर, अकाय बहुत ही क्यूट और गोलू-मोलू हैं. वहीं आमिर ने इस दौरान यह भी बताया कि बच्चे का चेहरे ना दिखाने का फैसला अनुष्का का है, यह बात उनको खुद कोहली ने बताई.
कोहली और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को परिणय सूत्र में बंधे. दोनों की शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. इसमें दोनों फैमिली के करीबी लोग शामिल हुए थे.