IPL के बीच यशस्वी ने क्यों छोड़ी अपनी पुरानी टीम, खुद ही बताई ये बड़ी वजह 

3 APR 2025 

यशस्वी जायसवाल फ‍िलहाल IPL में व्यस्त हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हुए हैं.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

IPL के बीच ही यशस्वी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया, जहां सामने आया कि वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम छोड़ेंगे. 

जायसवाल के हवाले से यह भी जानकारी आई कि वो आने वाले क्रिकेट सत्र में गोवा की टीम से खेलेंगे. 

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह हमेशा मुंबई क्रिकेट और शहर के ऋणी रहेंगे. 

जायसवाल ने MCA (मुंबई क्रिकेट एसोस‍िएशन) को पत्र लिखकर आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में गोवा का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने का अनुरोध किया है. 

जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था, आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. 

इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा. 

जायसवाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्होंने गोवा की ओर से खेलने का फैसला क्यों किया. 

जायसवाल बोले- गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और मुझे लीडरश‍िप की भूमिका दी है.

मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. 

23 साल के जायसवाल ने कहा कि मेरे ल‍िए यह एक (महत्वपूर्ण) अवसर था जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया.

गोवा को हाल ही में प्लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के एलीट डिवीजन में  प्रमोट किया गया है.

वह अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चलते हुए नजर आए, जिन्होंने अपने करियर में गोवा का प्रतिनिधित्व किया है. 

जायसवाल अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए 11 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के सुरियावां (भदोही) से मुंबई चले गए थे.