'बर्दाश्त नहीं करूंगा...', बीच मैच में भागने वाले गेंदबाज पर भड़के कोच, दी वॉर्निंग

7 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

क्रिकेट मैच में कप्तान से नाराज होकर मैच को बीच में छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ काफी चर्चाओं में हैं. अब उन्हें टीम के कोच डेरेन सैमी ने जमकर लताड़ा है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अल्जारी ने यह हरकत की थी. मुकाबले के बाद कोच सैमी ने उन्हें जमकर लताड़ा है. साथ ही वॉर्निंग भी दी है.

सैमी ने टॉकस्पोर्ट से कहा- इस तरह की हरकत क्रिकेट के मैदान पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम सभी को दोस्त बनना होगा. मैं इस वातावरण को बनाने की कोशिश कर रहा हूं.

बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथे ओवर में जोसेफ काफी ज्यादा गुस्सा हो गए क्योंकि उनके कप्तान शाई होप के जरिए सेट की गई फील्डिंग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.

गुस्से में अल्जारी मैदान से चले गए थे. इस दौरान विंडीज टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. हालांकि जोसेफ छठे ओवर में टीम से जुड़ गए, लेकिन उन्हें 12वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं दी गई. 

वीडियो...

जोसेफ ने मैच में 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. सैमी ने कहा- मुझे खुद पर गर्व है. लेकिन जिस तरह की भाषा खिलाड़ी समझते हैं मुझे उस तरह की बात करनी होती है.