09 March 2023
By: Aajtak Sports
फैन्स को आई ऋषभ पंत की याद, केएस भरत इस वजह से हुए बुरी तरह ट्रोल
Getty and Social Media
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेल रही है
Getty and Social Media
गुरुवार से जारी इस अहमदाबाद टेस्ट में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है
Getty and Social Media
बतौर विकेटकीपर केएस भरत को लगातार मौका दिया गया, जबकि ईशान किशन बेंच पर बैठे हैं
Getty and Social Media
पहली पारी के शुरुआत से ही भरत बैरंग नजर आए. उन्हें कई गेंदें छोड़ीं और बाय के रन लुटाए
Getty and Social Media
मगर हद तब हो गई, जब भरत ने ट्रेविस हेड का आसान सा कैच हाथों में आकर छोड़ दिया
Getty and Social Media
यह कैच उमेश यादव द्वारा किए छठे ओवर में छोड़. तब ट्रेविस हेड 7 रन बनाकर खेल रहे थे
Getty and Social Media
जीवनदान पाकर हेड ने 32 रन बनाए. कैच छोड़ने और खराब फील्डिंग के बाद भरत ट्रोल हो गए.
Getty and Social Media
फैन्स ने ऋषभ पंत की याद आई और कुछ ने कहा कि ईशान को टेस्ट में डेब्यू का मौका देना चाहिए था
Getty and Social Media
बता दें कि विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंड और सर्जरी के बाद घर में आराम कर रहे हैं
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला