टीम इंड‍िया के लिए इस विकेटकीपर ने ठोका दावा, बांग्लादेश सीरीज में मिलेगी एंट्री!

20 SEP 2024 

Credit: BCCI, AP, Getty

संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी के एक मुकाबले में इंड‍िया डी की ओर से खेलते हुए इंड‍िया बी के ख‍िलाफ शुक्रवार (20 स‍ितंबर) को शतक जड़ा. 

इस तरह उन्होंने बांग्लादेश के ख‍िलाफ होने वाली टी20 सीरीज के ल‍िए अपना दावा ठोक दिया है. ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होंगे. 

संजू सैमसन ने 19 स‍ितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में 101 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. 

ऐसे में संजू बांग्लादेश के ख‍िलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बार फ‍िर दावेदार बन गए हैं.

हालांकि संजू की हाल‍िया टी20 सीरीज जो श्रीलंका के ख‍िलाफ थी, उसमें वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. वहां संजू दोनों पार‍ियों में 0 पर आउट हुए थे. 

इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट से श्रेयस अय्यर के साथ बाहर कर दिया गया था. 

लेकिन हाल में दलीप ट्रॉफी में शतक जड़कर ईशान ने अपने फॉर्म में होने के संकेत द‍िए थे. 

ईशान किशन के इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 श‍िकार किए हैं. 

वहीं सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 510 रन बनाए हैं और कुल 11 श‍िकार किए हैं.  वहीं 30 टी20 मुकाबलों में भारत के लिए संजू ने 444 रन बनाए और 23 श‍िकार किए हैं.