पति केएल राहुल का IPL मैच में जोश बढ़ाने पहुंची पत्नी अथिया
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
राजस्थान और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल का मैच नंबर 26 खेला जा रहा है.
इस मैच में टॉस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.
इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल का मैच में हौसला बढ़ाने उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी पहुंची.
अथिया शेट्टी के मैच के दौरान के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जहां वह मैच देखती हुई दिख रही हैं.
हालांकि केएल राहुल अपने बल्ले से कोई धमाका नहीं कर सके और महज 39 रन बनाकर चलते बने.
इससे पहले केएल राहुल 18 अप्रैल को 31 साल के हो गए. उनके बर्थडे पर ससुर सुनील शेट्टी ने एक इंस्टा पोस्ट में उन्हें बधाई दी थी.
सुनील शेट्टी ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बाबा... हम भाग्यशाली हैं कि आप हमारी जिंदगी में आए हैं. वहीं केएल राहुल ने भी रिप्लाई में हार्ट इमोजी शेयर की. अथिया शेट्टी ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट की.