11 May 2024
Credit: Getty, IPL, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. 10 मई तक 59 मैच खेले जा चुके हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई को हुए मैच के बाद आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
अब मुंबई इंडियंस की टीम 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी. फिर 17 मई को उसे लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलना है.
हालांकि, इस पूरे आईपीएल सीजन के दौरान बड़ा सवाल बना रहा कि मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को मौका क्यों नहीं दिया.
जबकि क्वेना मफाका, ल्यूक वुड, आकाश मधवाल को मुंबई की टीम ने बतौर तेज गेंदबाज मौका दिया.
हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर पूरे आईपीएल सीजन में मुंबई टीम के साथ ट्रैवल करते हुए दिखे, पर हार्दिक ने उनको मौका नहीं दिया.
आईपीएल 2023 के 4 मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने तीन विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने कुल 92 रन बनाए थे. तेंदुलकर आईपीएल में कुत्ते के काटने के बाद टूर्नामेंट से बाहर रहे थे.
अर्जुन ने 16 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने दो ओवरों में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.