हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कंपलीट नहीं कर पाए थे.
बाद में उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंकी थीं, विराट करीब 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे.
इसके बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए, बाद में उनका स्कैन भी करवाया गया. मैच के बाद हार्दिक की स्थिति पर कप्तान रोहित शर्मा ने बात की.
रोहित ने मैच के बाद बताया कि उन्हें (हार्दिक पांड्या) थोड़ी तकलीफ हुई है, पर चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है.
भारतीय कप्तान ने कहा- हम देखेंगे कि कल सुबह वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, फिर आगे की प्लानिंग की जाएगी.
हार्दिक पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट लिए हैं.
वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे.
बहरहाल, टीम इंडिया ने पुणे में वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को भी 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा.
टीम इंडिया ने 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा.
मैच में रोहित शर्मा (48 रन) और शुभमन गिल (53 रन) के बाद किंग कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन जड़े.
किंग कोहली को केएल राहुल ( नाबाद 34) का भरपूर साथ मिला और भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर टारगेट पूरा कर लिया.