14 FEB 2024
Credit: PTI, Getty
जसप्रीत बुमराह राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया से नहीं जुड़े हैं, ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संकट गहरा रहा है.
'क्रिकबज' की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि राजकोट में प्रैक्टिस सेशन से बुमराह नहीं दिखे.
सूत्रों ने कहा कि वो अब तक राजकोट नहीं पहुंचे, हालांकि इस बात की उम्मीद है कि वो आज (बुधवार) टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
अगर बुमराह टीम में नहीं जुड़ते हैं तो टीम इंडिया पांचवे गेंदबाज की जगह पांचवे बल्लेबाज के साथ मैदान में उतर सकती है.
इससे पूर्व क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि बुमराह को वाइजैग टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. लेकिन बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया.
सीरीज के बीच में बुमराह को ब्रेक दिया जाएगा या नहीं, इस पर पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है.
पर बुमराह को रांची में चौथे टेस्ट के लिए ब्रेक दिया जा सकता है, पर इस पर कोई निश्चित निर्णय नहीं लिया गया है.
लेकिन राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह बॉलिंग की कमान संभालेंगे, वहीं टीम इंडिया का मैनेजमेंट अभी भी इस बात पर विचार कर रहा है कि चार-गेंदबाज या पांच गेंदबाज के विकल्प के साथ जाए.
सीरीज में अब तक टीम इंडिया भारत पांच गेंदबाजों की रणनीति के साथ उतरा है, जिसमें दूसरे तेज गेंदबाज-मोहम्मद सिराज हैदराबाद में और मुकेश कुमार विशाखापत्तनम में गेंदबाजी करते दिखे थे.