20 May 2024
Credit: BCCI/Star Sports/PTI
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
चेन्नई सुपर किंग्स को एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से हरा दिया.
इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के IPL करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.
कुछ फैन्स और दिग्गज खिलाड़ी ये मान रहे हैं कि एमएस धोनी अब शायद ही अगले सीजन में खेलें.
धोनी की पत्नी साक्षी और बिटिया जीवा भी आरसीबी-सीएसके मैच के दौरान स्टैंड्स में मौजूद थीं.
अब धोनी के जिगरी दोस्त और पूर्व टीममेट सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. रैना को पूरी उम्मीद है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे.
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे लगता है कि खेलना चाहिए और खेलेंगे क्योंकि जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं. ऋतुराज अभी परिपक्व नहीं हुए हैं. वो और मेच्योर होंगे. ये कैच और छूटेंगे. ये क्वालिफाई नहीं भी होंगे. लेकिन ऋतुराज को उठना होगा.'
रैना ने आगे कहा, 'धोनी एक ऐसा करिश्मा हैं जो उनके आसपास रहेंगे. मैं चाहता हूं कि धोनी भाई को एक साल और खेलना चाहिए. लास्ट मैच उनका चेन्नई में होना चाहिए.'
धोनी ने इस सीजन में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.