धोनी अगले साल भी खेलेंगे IPL? चेन्नई टीम के CEO का बड़ा बयान

23 May 2024

Credit: PYI/BCCI/CSK

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच नहीं सकी थी. 

सीएसके को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

इस मैच के बाद सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के IPL करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.

कुछ फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ ऐसा मान रहे हैं कि धोनी अब शायद ही अगले सीजन में खेलें.

अब धोनी को लेकर चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी अगले सीजन में खेलेंगे.

कासी विश्वनाथन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर केवल एमएस ही दे सकते हैं. हमने हमेशा एमएस द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है. हमने इसे उन पर छोड़ दिया है.'

उन्होंने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर उनकी घोषणा की है. उम्मीद है कि जब वह फैसला लेंगे तो हमें जानकारी मिल जाएगी. हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह फैन्स और मेरी राय है.'

धोनी ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.