21 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/Social Media
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 में बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया है.
धोनी की बैटिंग देख फैन्स को पुराने दिनों की याद आ गई है. कुछ फैन्स ये चाहते हैं कि धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलें.
हालांकि ऐसा संभव नहीं है क्योंकि धोनी काफी समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.
धोनी की बैटिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी प्रभावित हैं. लेकिन रोहित ने भी कहा कि धोनी को वर्ल्ड कप के लिए मनाना मुश्किल होगा.
रोहित ने क्लब पेरी फायर पॉडकॉस्ट में गिलक्रिस्ट और माइक वॉन से बातचीत में कहा, 'काफी प्रभावित हुआ, कुछ रात पहले दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करते हुए देखा. धोनी भी चार गेंदें खेलने आए और बहुत इम्पैक्ट डाला.'
रोहित ने आगे कहा, 'एमएस को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मनाना मुश्किल होगा, हालांकि वह अन्य वजहों से अमेरिका आ रहे हैं. वह अब गोल्फ में हाथ आजमा रहे हैं. मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक को समझाना आसान होगा.'
धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल सात मैचों में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 255.88 का रहा है.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 3 आईसीसी खिताब जीते.