'मुझे विदाई देने की कोश‍िश...' क्या धोनी लेंगे IPL से संन्यास! 

By Aajtak 

Credit: IPL/BCCI/Social Media

IPL में 23 अप्रैल को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया.

इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 235 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी केकेआर की टीम 186 रन ही बना सकी. 

यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ था, लेकिन मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में दर्शक बड़ी तादाद में CSK की यलो जर्सी पहनकर पहुंचे थे.

धोनी ने मैच में 3 गेंद खेलकर 2 रन बनाए, लेकिन जिस तरह उनकी एंट्री पर कोलकाता में दर्शकों ने उनका अभ‍िवादन किया, वह देखने लायक था.

दरअसल, ईडन गार्डन्स में होना तो केकेआर का समर्थन चाहिए था, पर दर्शकों का एक बड़ा वर्ग महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में टीशर्ट पहनकर पहुंचा. 

मैच जीतने के बाद जब महेंद्र सिंह धोनी पुरस्कार वितरण समारोह में आए तो वह उन्होंने दर्शकों के इस तरीके की तारीफ की.

मैच के दौरान धोनी ने कोलकाता में आए दर्शकों को धन्यवाद कहा. वह बोले- मैं दर्शकों के सपोर्ट के लिए उन्हें थैंक्स कहना चाहता हूं. वह बड़ी संख्या में आए.

धोनी ने आगे कहा- अगली बार इनमें से कई लोग केकेआर की जर्सी पहनकर आएंगे. वे मुझे फेयरवेल (विदाई) देना चाह रहे हैं. इसलिए मैं दर्शकों को थैंक्स कहना चाहूंगा.

धोनी की फेयरवेल की बात कहने के बाद इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनका आईपीएल का यह सीजन आख‍िरी होगा.

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था.