3 July 2024
Credit: Getty, PTI, AP
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में अपनी हिस्सेदारी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट रहे नीरज चोपड़ा ने अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है.
नीरज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- नमस्ते, सभी को, पेरिस डायमंड लीग इस सीजन में मेरे इवेंट कैलेंडर का हिस्सा नहीं था.
चोपड़ा ने लिखा- मैंने डायमंड लीग से इससे नाम 'वापस' नहीं लिया है, मैं ओलंपिक खेलों के लिए तैयार होने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.
नीरज ने आगे लिखा- आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद, और प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं.
नीरज इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने पिछले महीने 18 जून को ही फिनलैंड के तुर्कू में हुए पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
नीरज इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने पिछले महीने 18 जून को ही फिनलैंड के तुर्कू में हुए पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा.
नीरज इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं उन्होंने पिछले महीने 18 जून को ही फिनलैंड के तुर्कू में हुए पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. तब नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा.