ऋषभ NZ के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट या होंगे OUT? आ गया बड़ा अपडेट

22 OCT 2024

Credit: AP, PTI

टीम इंड‍िया के अस‍िस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने पुणे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट बताया है. 

पंत को घुटने में चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक होने के संकेत दे रहे हैं. कोच रेयान टेन ने पंत की वापसी को लेकर पॉज‍िट‍िव संकेत दिए हैं. 

रयान टेन डोशेट ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया और उम्मीद जताई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे पुणे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. 

पंत को टेस्ट मैच के दूसरे दिन 17 अक्टूबर को बाएं घुटने की चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था. 

यह चोट न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में लगी थी, जब पंत गेंद को पकड़ने की कोशिश करते हुए अपने घुटने में चोट लगा बैठे थे. 

रयान ने कहा- मुझे लगता है कि ऋषभ को लेकर फ‍िगर क्रॉस किए हुए हैं, उम्मीद है कि वह टेस्ट में अच्छा करेंगे. 

टेस्ट टीम में वापसी के बाद से पंत ने बल्ले और स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शतक बनाया और इसके बाद बेंगलुरु में भी शतक जड़ा.