Aajtak.in/Sports
श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में अचानक इंजर्ड हो गए, इस कारण उनकी जगह केएल राहुल को जगह मिली.
अब अय्यर का बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को सुपर फोर मैच में खेलना संदिग्ध है.
राष्ट्रीय चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान इसी हफ्ते करेगी. ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध है.
राष्ट्रीय चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान इसी हफ्ते करेगी. ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध है.
चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में लौटे अय्यर ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ लीग मैच खेले, लेकिन कमर की तकलीफ के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से ऐन मौके पर बाहर हुए.
जानकारों का कहना है कि उनकी कमर में जकड़न है, जिससे फील्डिंग के दौरान उनके मूवमेंट पर असर पड़ेगा... लेकिन उम्मीद है कि यह चोट गंभीर नहीं है.
अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान इसी हफ्ते करेगी.
वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम की घोषणा हो चुकी है. भारतीय टीम प्रबंधन अय्यर की चोट को लेकर चिंतित है.
वह अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो वर्ल्ड कप से पहले उन्हें महज दो अभ्यास मैच ही मिलेंगे.
भारत को पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से ही खेलना है. वहीं वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. फाइनल 19 नवम्बर को होगा.