कोहली नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ तीसरा ODI? इस VIDEO ने बढ़ाई टेंशन

1 अगस्त 2023 

फोटो: Getty/FANCODE

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली थी. इस मैच में कप्तान रोह‍ित और व‍िराट कोहली नदारद थे. 

पहले वनडे में भी कप्तान रोह‍ित शर्मा ने दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया था. रोह‍ित खुद सातवें नंबर पर खेलने उतरे थे. व‍िराट ने बल्लेबाजी नहीं की. 

ब्रिजटाउन में कोहली और न‍ियम‍ित कप्तान रोहित शर्मा ने आराम किया. ऐसे में कप्तानी हार्द‍िक पंड्या ने संभाली थी.  

दूसरे वनडे में भी पहले वनडे की तर्ज पर बल्लेबाजी क्रम को बदलकर रख दिया गया. संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में ट्राय किया गया. 

वहीं BCCI ने तीसरे वनडे से पहले एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में विराट कोहली को छोड़कर वनडे टीम के सभी सदस्य द‍िख रहे हैं. 

कई फैन्स ने आशंका जताई कि क्या विराट कोहली पोर्ट ऑफ स्पेन में भी आख‍िरी वनडे में नहीं खेलेंगे? 

हालांकि, दूसरे वनडे में रोह‍ित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेले थे? इस बारे में राहुल द्रव‍िड़ की सफाई आई थी. 

तब राहुल ने कहा था, "हमारे कई प्लेयर्स चोटिल रहे हैं, ऐसे में बड़े लेवल पर देखना चाहिए". राहुल ने कहा था कि दूसरा ODI एक्सपेरिमेंट के ल‍िहाज से आख‍िरी था. 

दूसरे वनडे मैच से बाहर होने के बाद कोहली अलग भूमिका में दिखे थे. कोहली ब्रेक के दौरान साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए थे. 

हालांकि तीसरे वनडे को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उसके अनुसार विराट कोहली और न‍ियम‍ित कप्तान रोह‍ित शर्मा की टीम में वापसी तय मानी जा रही है.