'ये खाओगे क्या...', विराट बोले- बिल्कुल नहीं, DK का मुंह लटका!

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

IPL 2023 में अब प्लेऑफ की जंग शुरू हो चुकी चुकी है. गुजरात की टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ की सीट सुरक्ष‍ित की.

इसी क्रम में आज (16 मई को) मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की भ‍िड़ंत होगी.

कल (17 मई) पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे.

वहीं 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी.

मैच से पहले विराट का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जहां वह RCB के स्ट्रेंथ एंड कंडीशन‍िंग कोच शंकर बासु और दिनेश कार्तिक के साथ नजर आ रहे हैं.

विराट ने इस फनी ट्वीट में मजाकिया अंदाज में ट्रेनर टेस्ट के बारे में लिखा. विराट ने लिखा- बासु सर मुझसे पूछ रहे हैं, चीज पॉकेट (एक ड‍िश) चाहिए क्या? 

मैंने कहा-बिल्कुल नहीं. वहीं दिनेश कार्तिक का इस फोटो में मुंह लटका हुआ नजर आ रहा है.

बहरहाल, विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में विराट ने 39.81 के एवरेज और 131.53 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं.

RCB को फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स से अपने दो मैच खेलने हैं. प्वाइंट्स टेबल में RCB की टीम 5वें नंबर पर मौजूद है.