13 साल के बच्चे ने रचा इतिहास, Tetris को हराने वाला दुनिया का पहला शख्स बना

5 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

वीडियो गेम Tetris काफी लोकप्रिय है. 40 साल से ये गेम युवा और बच्चों के दिलों पर राज कर रहा है.

Credit: Credit name

Tetris गेम को इतने सालों से कोई जीत नहीं पाया था, लेकिन अब 13 साल के बच्चे ने इस गेम पर विजय हासिल कर ली है.

Credit: Credit name

विलिस गिब्सन टेट्रिस को हराने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं. अमेरिका के रहने वाले गिब्सन इस गेम की किल स्क्रीन तक पहुंचने वाले पहले गेमर हैं.

Credit: Credit name

विलिस को गेमिंग की दुनिया में 'ब्लू स्कूटी' के नाम से जाना जाता है. वह गेम के 157वें लेवल तक पहुंचने वाले पहले शख्स हैं.

Credit: Credit name

क्लासिक टेट्रिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के सीईओ विंस क्लेमेंटे ने रॉयटर्स को बताया, 'यह अविश्वसनीय है. डेवलपर्स ने नहीं सोचा था कि कोई भी इतनी दूर तक पहुंच पाएगा और अब गेम को आधिकारिक तौर पर एक इंसान ने हरा दिया है.'

Credit: Credit name

टेट्रिस को पहली बार 1984 में रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद ही यह गेम पूरी दुनिया में फेमस हो गया. एलेक्सी पजित्नोव को इस गेम का जनक माना जाता है.

Credit: Credit name

Tetris वीडियो गेम में खिलाड़ियों को 7 अलग-अलग शेप के ब्लॉक को घुमाना और जोड़ना रहता है.

Credit: Credit name