Wimbledon में नए 'इनरव‍ियर रूल' से टेंशन में महिला ख‍िलाड़ी, ये है वजह!

Aajtak.in/Sports

26  June 2023

Credit: Instagram/Wimbledon

विंबलडन ओपन 2023 की शुरुआत 3 जुलाई से होगी. यह प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट 16 जुलाई तक चलेगा.

इस बार विम्बलडन  में रूल्स को लेकर एक बदलाव हुआ है. जिस पर कई महिला ख‍िलाड़‍ियों ने राहत की सांस ली है.

दरअसल, विम्बलडन  में महिला खिलाड़ियों को अब सफेद इनरवियर पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

विम्बलडन  में आए इस 'न्यू अंडरव‍ियर रूल' का छठी रैकिंग वाली महिला ख‍िलाड़ी ओन्स जाबेउर (Ons Jabeur) ने स्वागत किया है.

हालांकि, ओन्स ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह डार्क रंग के अंडरशॉर्ट नहीं पहनेंगी. वह यह देखेंगी कौन ऐसा करता है.

Express.co.uk से ओन्स ने कहा-अगर ऐसा कोई डार्क रंग के अंडर शॉर्ट पहनता है तो सभी को पता चल जाएगा कि आपको पीरियड्स हैं.

ओन्स बोलीं, 'मैं तो ऐसा नहीं करुंगी, अगर सभी लड़कियां ऐसा करेंगी तो मैं भी पहनूंगी. लेकिन विम्बलडन ने ऐसा कर अच्छा कदम उठाया है.'

दरअसल, इससे महिला ख‍िलाड़‍ियों को विम्बलडन कोर्ट में उतरते हुए ऑल व्हाइट (सफेद रंग की ड्रेस) किट ही पहननी होती थी.  

वैसे पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच विम्बलडन 2022 में विजेता बने थे. ऐसे में वह इस बार भी फेवरेट हैं.

वहीं महिला वर्ग में यह ख‍िताब ऐलेना रयबाकिना ने ओन्स जाबेउर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर जीता था.