Aajtak.in/Sports
विम्बलडन 2023 के मुकाबले जारी है. इसके मुकाबले 16 जुलाई तक खेले जाएंगे.
विम्बलडन में शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्ककराज क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं.
इसके इतर दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
जोकोविच ने ह्यूबर्ट हर्काज को 7-6 (8/6), 7-6 (8/6), 5-7, 6-4 से हराया.
जोकोविच अगर इस बार ग्रैंड स्लैम मुकाबला जीतते हैं तो यह उनका आठवां विम्बलडन खिताब होगा.
वहीं इस सर्बियाई खिलाड़ी का यह रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम होगा. वह टूर्नामेंट के फेवरेट खिलाड़ी हैं.
नोवाक का एक वीडियो विम्बलडन के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया. जहां वो पोछा लगाते हुए दिख रहे हैं.
वैसे पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच विम्बलडन 2022 में भी विजेता बने थे.
वहीं महिला वर्ग में यह खिताब ऐलेना रयबाकिना ने ओन्स जाबेउर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर जीता था.