विम्बलडन चैम्पियन के साथ बड़ा उलटफेर... पहले राउंड में 21 साल की जेसिका ने हराया

02 July 2024

Getty, Wimbledon, Social Media

इस साल टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन की शुरुआत हो गई है. इसके पहले ही राउंड में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला.

इस उलटफेर का शिकार पिछले सीजन की चैम्पियन मार्केता वांड्राउसोवा (Marketa Vondrousova) हुई हैं.

मार्केता ने पिछला विम्बलडन सीजन जीता था, लेकिन इस बार पहले ही राउंड में जेसिका बूजास मानेरो (Jessica Bouzas Maneiro) ने हरा दिया.

21 साल की स्पेनिश जेसिका ने 25 साल की मार्केता को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से करारी शिकस्त दी. मार्केता चेक रिपब्लिक से हैं.

अनसीड जेसिका और छठी सीड मार्केता के बीच यह मुकाबला 1 घंटे और 7 मिनट तक चला. मुकाबले में मार्केता जरा भी टक्कर देती नहीं दिखीं.

वीडियो...

मार्केता ने ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था. तब से उन्होंने अब तक एक ही ग्रैंड स्लैम (विम्बलडन 2023) खिताब जीता है. जबकि रौलां गैरो 2019 में रनरअप रही हैं.