मालामाल होंगे टेनिस खिलाड़ी... विम्बलडन की इनाम राशि बढ़कर हुई 465 करोड़ रुपये

मालामाल होंगे टेनिस खिलाड़ी... विम्बलडन की इनाम राशि बढ़कर हुई 465 करोड़ रुपये

Aajtak.in

14 June 2023

Credit: Instagram

साल का तीसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन इस साल 3 से 16 जुलाई के बीच होगा.

इस साल विम्बलडन में खिलाड़ी मालामाल होंगे, क्योंकि कुल इनामी राशि 11% बढ़ गई है

विम्बलडन की कुल इनामी राशि 44.7 मिलियन पाउंड (करीब 465 करोड़ रुपये) कर दी गई है

ऑल इंग्लैंड क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की. यह 2019 की तुलना में 17.1% अधिक है.

सिंगल्स इवेंट में हर एक चैम्पियन को करीब 2.35 मिलियन पाउंड (24 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.

2020 में टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था और पिछले साल इनाम 20 लाख डॉलर था.

पहले दौर में हारने वाले को 69500 डॉलर मिलेंगे, जो पिछले साल से 10 प्रतिशत ज्यादा है.