Date: 26.02.2023 By: Aajtak Sports

रोमांच की हदें पार... आखिरी ओवर में ऐसे गिरे 5 विकेट, Video

रोमांच की हदें पार करने वाला मैच

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में एक गजब का मैच देखने को मिला है. 

Photo/Video: WPCL

महिला क्रिकेट के टूर्नामेंट में आखिरी ओवर में पांच विकेट गिर गए और मैच का नतीजा पलट गया.

Photo/Video: WPCL

वुमेन्स नेशनल क्रिकेट लीग के फाइनल में तस्मानिया वुमेन और साउथ ऑस्ट्रेलियाई स्कॉर्पियंस का मुकाबला हुआ.

Photo/Video: WPCL

तस्मानिया वुमेन ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, जवाब में SAS ने 241 रन बनाए.

Photo/Video: WPCL

साउथ ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के हिसाब से 243 का टारगेट मिला था, लेकिन वह 1 रन पीछे रह गई.

Photo/Video: WPCL

पारी के आखिरी ओवर में कुल 5 विकेट गिरे, इनमें 2 रनआउट शामिल थे. इसी वजह से टीम 1 रन से जीत गई.

Photo/Video: WPCL