ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में एक गजब का मैच देखने को मिला है.
Photo/Video: WPCLमहिला क्रिकेट के टूर्नामेंट में आखिरी ओवर में पांच विकेट गिर गए और मैच का नतीजा पलट गया.
वुमेन्स नेशनल क्रिकेट लीग के फाइनल में तस्मानिया वुमेन और साउथ ऑस्ट्रेलियाई स्कॉर्पियंस का मुकाबला हुआ.
तस्मानिया वुमेन ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए, जवाब में SAS ने 241 रन बनाए.
साउथ ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस के हिसाब से 243 का टारगेट मिला था, लेकिन वह 1 रन पीछे रह गई.
पारी के आखिरी ओवर में कुल 5 विकेट गिरे, इनमें 2 रनआउट शामिल थे. इसी वजह से टीम 1 रन से जीत गई.