Aajtak.in/Sports
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.
अब अर्जुन तेंदुलकर की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोटो में अर्जुन तेंदुलकर भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के साथ नजर आ रहे हैं.
जेमिमा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अंडर-12 के दिनों से लेकर अबतक हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं.'
22 साल की जेमिमा ने बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की जर्सी पहनकर तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में कोच प्रशांत शेट्टी भी नजर आ रहे हैं.
जेमिमा रोड्रिग्स तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेंगी.
दूसरी ओर 23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर आगामी घरेलू सीजन के लिए तैयारी में जुट चुके हैं.