Date: 14.02.2023
By: Aajtak Sports

कितनी भारतीय प्लेयर्स बनीं करोड़पति? स्मृति सबसे अमीर

महिला प्रीमियर लीग

महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में इतिहास रचा गया और जमकर पैसों की बारिश हुई.

Photos: WPL

मेगा ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की बोली लगी, इनमें से 20 खिलाड़ियों को 1 करोड़ या उससे अधिक मिले.

Photos: WPL

कुल 10 भारतीय खिलाड़ी ऐसी रहीं, जिन्हें करोड़ों रुपये मिले और बाकी विदेशी खिलाड़ियों पर पैसा बरसा.

Photos: WPL

महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी प्लेयर स्मृति मंधाना रहीं, जिन्हें 3.40 करोड़ रुपये मिले. 

Photos: WPL

दीप्ति शर्मा दूसरी सबसे महंगी भारतीय रहीं, उन्हें 2.60 करोड़ रुपये मिले. 

Photos: WPL

जेमिमा रोड्रिगेज़ को 2.20 करोड़, शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये ऑक्शन में मिले.

Photos: WPL

पूजा वस्त्राकर 1.90 करोड़, ऋचा घोष 1.90 करोड़ रुपये लेकर टॉप प्लेयर्स में शामिल हुईं.

Photos: WPL

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में मुंबई ने खरीदा, जबकि रेणुका सिंह को 1.50 करोड़ रुपये मिले. 

Photos: WPL