उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप ने महिला प्रीमियर लीग में अहमदाबाद टीम खरीदी है.
इस टीम का नाम गुजरात जायंट्स रखा गया है, जो इस सीजन का पहला मैच खेलेगी.
Photos: Adani Sportslineमहिला प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले गुजरात जायंट्स ने कई नियुक्ति की हैं.
Photos: Adani Sportslineअडानी की टीम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Rachael Haynes को अपना कोच बनाया है.
नूशीन अल कदीर को टीम ने अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.
आपको बता दें कि पहली बार बीसीसीआई द्वारा महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.
महिला प्रीमियर लीग मार्च के महीने में हो सकती है, जो मुंबई के अलग-अलग स्टेडियम में करवाई जाएगी.