Date: 04.02.2023
By: Aajtak Sports

महिला प्रीमियर लीग से पहले अडानी की टीम ने किया बड़ा ऐलान

गुजरात जायंट्स ने लिया फैसला

उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप ने महिला प्रीमियर लीग में अहमदाबाद टीम खरीदी है. 

Photos: Adani Sportsline

इस टीम का नाम गुजरात जायंट्स रखा गया है, जो इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. 

Photos: Adani Sportsline

महिला प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले गुजरात जायंट्स ने कई नियुक्ति की हैं.

Photos: Adani Sportsline

अडानी की टीम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Rachael Haynes को अपना कोच बनाया है. 

Photos: Adani Sportsline

नूशीन अल कदीर को टीम ने अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. 

Photos: Adani Sportsline

आपको बता दें कि पहली बार बीसीसीआई द्वारा महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.

Photos: Adani Sportsline

महिला प्रीमियर लीग मार्च के महीने में हो सकती है, जो मुंबई के अलग-अलग स्टेडियम में करवाई जाएगी.

Photos: Adani Sportsline