Date: 06.03.2023 By: Aajtak Sports

WPL: बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर खेली ये प्लेयर, जड़ दी फिफ्टी

महिला प्रीमियर लीग

महिला प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज़ कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं. 

Photos: WPL/Twitter

रविवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ की टीमें आमने-सामने रहीं.

Photos: WPL/Twitter

यूपी वॉरियर्ज़ की किरण नवगिरे ने इस मैच में 53 रनों की पारी खेली.

Photos: WPL/Twitter

मैच के दौरान किरण के बल्ले पर हर किसी की नज़र गई, क्योंकि उसपर एमएस धोनी का नाम लिखा था.

Photos: WPL/Twitter

किरण पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन हैं और उनका नाम लिखकर खेल रही हैं.

Photos: WPL/Twitter

बता दें कि यूपी वॉरियर्ज़ ने एक रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स को मात दी थी.

Photos: WPL/Twitter