महिला प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज़ कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं.
Photos: WPL/Twitterरविवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ की टीमें आमने-सामने रहीं.
यूपी वॉरियर्ज़ की किरण नवगिरे ने इस मैच में 53 रनों की पारी खेली.
मैच के दौरान किरण के बल्ले पर हर किसी की नज़र गई, क्योंकि उसपर एमएस धोनी का नाम लिखा था.
किरण पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन हैं और उनका नाम लिखकर खेल रही हैं.
बता दें कि यूपी वॉरियर्ज़ ने एक रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स को मात दी थी.