Date: 25.01.2023
By: Aajtak Sports

मुंबई, दिल्ली,लखनऊ… महिला प्रीमियर लीग में कितने करोड़ में बिकी टीमें?

बीसीसीआई इस साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज करने जा रहा है. 

Photos: BCCI

जय शाह ने ऐलान किया है कि इसे आधिकारिक तौर पर महिला प्रीमियर लीग कहा जाएगा.

Photos: BCCI
Photos: BCCI

लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी, टीम ऑक्शन से BCCI को करीब 5 हजार करोड़ की कमाई हुई है. 

Photos: BCCI

अहमदाबाद टीम को अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

Photos: BCCI

मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 912.99 करोड़ में खरीदा है. यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है. 

Photos: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ने बेंगलुरु टीम को 901 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Photos: BCCI

JSW GMR ग्रुप ने दिल्ली की टीम को 810 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

Photos: BCCI

कैप्री ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ टीम को 757 करोड़ रुपये में खरीदा है.