महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है.
PIC: InstagramWPL में अमेरिकी क्रिकेटर तारा नौरिस भी जलवा बिखेरनी वाली हैं.
वह इस WPL में भाग लेने वाली एसोसिएट नेशन की इकलौती क्रिकेटर हैं.
तारा नौरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने WPL की नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था.
तारा नौरिस अपनी ग्लैमरस लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं.
24 साल की तारी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके हजारों फऑलोअर्स हैं.
तारा ने अबतक पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए.