4 OCT 2024
Credit: PTI, AP, Social Media
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने एमसी मैरी कॉम पहलवान विनेश फोगट के 100 ग्राम से अधिक वजन होने ओलंपिक मेडल चूकने पर बयान दिया है.
मैरी कॉम विनेश फोगाट के मेडल चूकने के मामले में बोलीं- इसको (वजन को) निर्धारित सीमा के भीतर रखना खिलाड़ी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है.
मैरी गुरुवार को मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आईं थी. जहां उन्होंने विनेश फोगाट के बढ़े वजन मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
42 साल की मैरी चार बच्चों की मां हैं. वह ओलंपिक पदक (लंदन, 2012 में कांस्य) जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं.
फोगाट के बारे में पहली बार बोलते हुए, मैरी कॉम ने कहा- मुझे इस बात से बहुत निराशा हुई कि मैंने भी पिछले कई सालों से यही (वेट मैनेजमेंट) किया है. यह महत्वपूर्ण है, यह मेरी जिम्मेदारी है. मैं किसी को दोष नहीं दे सकती हूं.
मैरी कॉम ने कहा- मैं उसके मामले में ऐसा नहीं कहना चाहती, मैं यह सिर्फ अपने मामले में कह रही हूं. अगर मैं अपना वजन ठीक से कम नहीं करुंगी तो कैसे खेलूंगी?
पेरिस में गोल्ड पदक की दावेदार मानी जा रही फोगाट ने भोजन और तरल पदार्थ नहीं लिए, पूरी रात कसरत की और तय वजन में आने के लिए अपने बाल भी कटवाए, लेकिन आखिरकार कोशिश फेल हो गई.
उन्होंने नियमों को अमानवीय बताते हुए अपनी अयोग्यता को चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने उनकी अपील को खारिज कर दिया.
इसके बाद विनेश ने राजनीति में शामिल होने के लिए संन्यास ले लिया और कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.