बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया वर्ल्ड कप मुकाबला विवादों की भेंट चढ़ गया.
इस मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए. मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
मैथ्यूज जो हेलमेट पहनकर आए थे उसका स्ट्रैप टूट गया था. इसलिए उन्होंने दूसरा हेलमेट के लिए पवेलियन की ओर साथी खिलाड़ियों को इशारा किया.
इसी बीच बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी. शाकिब की अपील के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया.
मैथ्यूज ने शाकिब को समझाना चाहा कि उनके हेलमेट में कुछ गड़बड़ी थी, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान अपील वापस लेने को तैयार नहीं हुए.
विश्व कप के नियम 40.1.1 के अनुसार, 'विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को दो मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.'
बांग्लादेशी कप्तान की इस हरकत से उनकी खेल भावना पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टाइम आउट को लेकर भी बहस छिड़ गई है.
सोशल मीडिया पर फैन्स भी शाकिब को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि शाकिब ने खेल भावना के विपरीत बर्ताव किया है.
शाकिब इससे पहले भी अपने खराब बर्ताव को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. शाकिब ने एक बार बांग्लादेशी फैन की पिटाई कर दी थी.
साल 2021 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में शाकिब इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने स्टम्प पर लात मारी थी. साथ ही अंपायर्स से भी बुरा बर्ताव किया था.