ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
बावुमा को मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट करा दिया.
बावुमा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. डक पर आउट होने के बाद बावुमा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
एक यूजर ने बावुमा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बावुमा दो घंटे आराम करना चाहते थे, इसलिए जल्दी आउट हो गए.
कुछ यूजर्स ने मीम शेयर करके बावुमा को ट्रोल करने की कोशिश की. बावुमा पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसके बावजूद वह मुकाबला खेलने उतरे.
टेम्बा बावुमा ने टॉस के दौरान कहा, 'मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं. हम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ आए हैं. वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है. अपने प्रोसेस पर कायम रहने की जरूरत है.'
टेम्बा बावुमा का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह 8 मैचों में 145 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत 18.12 का रहा है.