भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. बाबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूर्व क्रिकेटर्स के रवैये से नाराज हैं.
जियो न्यूज के मुताबिक बाबर ने पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा और उनके करीबी लोगों से सलाह ली है. बाबर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता में प्रशिक्षण सत्र के दौरान राजा से मिले थे.
वैसे बाबर स्वदेश लौटने के बाद अपने पिता से सलाह लेकर ही आखिरी फैसला करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बाबर के करीबी उन्हें तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.
बाबर ने शुरुआत में भारत में रहते हुए कप्तानी छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उन्होंने इसे स्थगित कर दिया है और पाकिस्तान लौटने पर आखिरी फैसला करेंगे.
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.