'टाइम आउट' विवाद के बाद मुश्किलों में शाकिब, वकील ने भेजा नोटिस

13 NOV 2023

Credit: ICC/Getty

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन खराब रहा था और उसने 9 में से सात मैच गंवाए. बांग्लादेशी टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर रही.

खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन मुश्किलों में हैं. शाकिब को कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है. 

वहां की सुप्रीम कोर्ट के एक वकील हसन शहरियार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को लीगल नोटिस दिया है.

इस नोटिस के जरिए बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन पापोन, सीईओ निजामउद्दीन चौधरी और कप्तान शाकिब अल हसन के इस्तीफे की मांग की गई है.

नोटिस में कहा गया है, 'शाकिब अल हसन ने स्पष्ट रूप से अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया, जिससे एक कप्तान के रूप में उनकी विफलता स्पष्ट हो जाती है. इसके अलावा वह टूर्नामेंट के बीच में ही टीम को छोड़कर अभ्यास के लिए देश लौट आए थे.'

नोटिस में ये भी कहा गया है, 'बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन और सीईओ निजाम उद्दीन चौधरी विश्व कप में बांग्लादेशी टीम की विफलता की जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते.'

शाकिब श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे. उस मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के 'टाइम आउट' होने के बाद शाकिब की खेल भावना पर सवाल खड़े हुए थे.