ICC विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
पूरे टूर्नामेंट में भारत कोई मैच नहीं हारा था और वो ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर था. लेकिन आखिरी मुकाबले में कंगारू बाजी मार ले गए.
भारत के हारते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. खिलाड़ी मायूस हो गए. रोहित-कोहली से लेकर सिराज तक सबकी आंखों में आंसू भर गए.
ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
पीएम मोदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ पकड़कर उनसे बातचीत की और इस बुरे दिन को भूलकर आगे बढ़ने को कहा.
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में इतना आगे लेकर जाने के लिए कोच राहुल द्रविड़ की भी पीठ थपथपाई.
पीेम मोदी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी हाथ मिलाया और विश्व कप में उनके प्रदर्शन की खूब सराहना की.
इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.