अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को निलंबित कर दिया था. एसएलसी में सरकार की दखलंदाजी के बाद आईसीसी ने ये फैसला किया था.
आईसीसी के इस निर्णय से श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा बौखला गए हैं. रणतुंगा ने बीसीसीआई को ही इस पूरे वाकये के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया.
1996 के विश्व कप विजेता कप्तान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एसएलसी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों के कारण बीसीसीआई इस धारणा में है कि वे एसएलसी को कुचल और नियंत्रित कर सकते हैं.'
रणतुंगा ने कहा, 'बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट चला रही है. बीसीसीआई के दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है.'
जब तक आईसीसी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर से प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका किसी भी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
वैसे अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के सारे मुकाबले खत्म होने के बाद ये एक्शन लिया है, ऐसे में वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
श्रीलंकाई टीम का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह अपने नौ मैचों में से केवल दो में जीत हासिल कर पाई.