आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
अब इस फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.
गंभीर ने कहा कि भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फाइनल मैच में भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में मेरे लिए सबसे बड़े गेमचेंजर हैं. वह घायल हो गए थे और उन्हें अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा. नॉकआउट में 70 गेंदों में शतक बनाना वाकई शानदार है.'
गंभीर ने कहा कि जब फाइनल मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा गेंदबाजी करेंगे तो श्रेयस भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे.'
श्रेयस अय्यर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 75.14 की औसत से 526 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए.