आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा.
बाबर ब्रिगेड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आपा खो दिया है. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया. इंजी ने दावा किया कि भज्जी एक मौलाना से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी.
अब हरभजन सिंह ने इंजमाम को जमकर खरी-खरी सुनाई है. हरभजन ने कहा, 'मैं तो यही कहना चाहता हूं कि इंजमाम को डॉक्टर के पास लेके जाओ, उनको दिखाओ. उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है जो ऐसे बयान दे रहे हैं.'
भज्जी कहते हैं, 'मैं एक सिख हूं और जिस घर में पैदा हुआ हूं, मैं बहुत खुश हं. पता नहीं कहां से उठ के ये बयान दे देते हैं, कौन सा नशा फूकते हैं मुझे समझ नहीं आता.'
हरभजन ने अंत में कहा, 'नशे में ये क्या बातें कर जाते हैं शायद इनको भी सुबह उठ के भूल जाते होंगे. भाई इनको बोलो ये अपने वहां पे मस्त रहे हमारे यहां पे दखलअंदाजी ना करें.'
इंजमाम ने वीडियो में कहा था, 'हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया. मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना तारिक जमील की बात सुनते थे.'
इंजमाम ने बताया, 'हरभजन ने मुझसे कहा था कि दिल कहता है कि वह (मौलाना) जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए. तो मैंने कहा कि उसका अनुसरण करो. आपको क्या रोक रहा है?'
इंजी ने आगे कहा, 'फिर भज्जी ने जवाब दिया कि मैं आपको देखता हूं और रुक जाता हूं. आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है. यह हम ही हैं जो अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. हमें दोषी ठहराया जाना चाहिए.'