आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है.
पाकिस्तानी टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है.
यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
यानी पाकिस्तान को चमत्कारिक प्रदर्शन की जरूरत होगी और उसे अंग्रेजों को दिन में तारे दिखाने होंगे.
अब पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दिलचस्प फॉर्मूला दिया है.
अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. फिर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम को 20 मिनट के लिए बंद कर दें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी अंग्रेज बल्लेबाज 'टाइम आउट' हो जाएं.
पाकिस्तान टीम यदि चमत्कारिक प्रदर्शन करती है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी.