आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है.
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर भारतीय फैन्स की निगाहें रहेंगी. कोहली से फिर फैन्स शतकीय पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
कोहली को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में कटरीना ने विराट की खूब तारीफ की है.
कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुपरस्टार... प्रेरणा और सबसे प्यारे पड़ोसी.'
विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा कटरीना कैफ के पड़ोसी हैं. कैटरीना इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं.
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 711 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए.
कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.