भारत-नीदरलैंड्स मैच को लेकर बदलाव, ये स्टार प्लेयर हुआ चोटिल

10 NOV 2023

Credit: ICC/Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम नीदरलैंड्स का सामना करेगी.

यह मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच से पहले नीदरलैंड्स के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है.

तेज गेंदबाज रयान क्लेन बैक इंजरी के चलते भारत के खिलाफ इस आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

क्लेन की जगह युवा बल्लेबाज नोआ क्रॉस को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

नोआ क्रॉस ने अबतक सिर्फ नीदरलैंड्स के लिए एक इंटरनेशनल मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने सात रन बनाए थे.

भारतीय टीम को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और उसने सभी आठ मैचों में जीत हासिल की है.

वहीं नीदरलैंड्स की बात की जाए तो वह इंग्लैंड से 160 रन से हारने के बाद अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही है.