टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर सभी काफी उत्सुक हैं और अपना दिल थामे बैठे हैं.
महामुकाबले के लिए ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि पूरा देश तैयार है. शहर-शहर जोश है, क्रिकेट फैन्स में जुनून है और टीम इंडिया के लिए गुडलक संदेश है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई है.
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि, आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने.
बड़े-बड़े दिग्गज भी टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर ने भी 4 लाइनें कहकर टीम की हौसला अफजाई की है.
रामनगरी अयोध्या में प्रशंसकों ने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में टीम इंडिया जीत के लिए भर्जन कीर्तन किए और प्रार्थना की.
महाराष्ट्र के पुणे के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में फैन्स ने विशेष आरती कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए जयकार की है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिंधिया घाट पर फाइनल मैच के लिए सभी ने मिलकर सुबह-सुबह हाथ में पोस्टर, तिरंगा और दीया लिए विशेष आरती की है.
तमिलनाडु के मदुरई में गणेश मंदिर में सभी फैंस ने हाथ में टीम इंडिया के पोस्टर लिए प्रार्थना की है.
महाराष्ट्र में शिवदन्या प्रतिष्ठान के सदस्यों ने नागपुर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन ढोल बजाते हुए टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया है.
एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला ने गुजरात में प्रेस से बात करते हुए कहा कि वह बहुत ज्यादा एक्साइटिड हैं और टीम इंडिया ही ट्रॉफी जीतेगी.
अमरोहा के एक कलाकार ने टीम इंडिया को चीयर करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 8 फीट लंबा चित्र बनाया है.
यूपी के मुरादाबाद में वर्लड कप फाइनल की खुशी में फैंस ने टीम इंडिया की थीम पर केक के ऑर्डर दे दिए हैं.
दिल्ली में पश्चिम विहार की एलआईसी कॉलोनी में विराट कोहली के पड़ोसियों ने ड्रीम वर्ल्ड कप साथ मिलकर देखेंगे और हवन भी किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में फाइनल से पहले सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रंगोली और मानव श्रृंखला बनाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया.
हरियाणा के करनाल में रहने वाले टीम इंडिया के फैन मनदीप ने ऑफर दिया है कि टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर पिज्जा बिल्कुल फ्री दिया जाएगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोटी स्टेडियम के बाहर भी फैंस की भीड़ पूरे जोश में नजर आ रही है. कोई हाथ में पोस्टर लिए तो कोई टीम इंडिया के नारे लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहा है.