वर्ल्ड कप फाइनल में धूम मचाएंगी जोनिता-अकासा, प्रीतम भी लूटेंगे महफिल

18 NOV 2023

Credit: ICC/Getty/Social Media

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है.

19 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं. मैच से पहले दोपहर 13.35 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान आसामान में करतब दिखाएंगे.

यह एयर शो IAF की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा. पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगे. 

फिर पहले इनिंग्स की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गुजराती सिंगर आदित्य गढ़वी अपनी प्रस्तुति देंगे.

इसके बाद इनिंग्स ब्रेक के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड के कई स्टार्स का जलवा दिखेगा.

इनिंग्स ब्रेक के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती, सिंगर जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, सिंगर अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे.

दूसरी इनिंग्स की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर एंड लाइट शो का आयोजन किया जाएगा.