मैक्सवेल ने कोहली को मारी बॉल... फिर कर दी ऐसी हरकत, VIDEO

19 NOV 2023

Credit: ICC/Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई.

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली.

मुकाबले के दौरान किंग कोहली चोटिल होने से बाल-बाल बचे. मैक्सवेल की एक गेंद कोहली के दाएं हाथ पर लगी.

मैक्सवेल तब विकेटकीपर को गेंद थ्रो कर रहे थे, जो गलती से विराट कोहली को जा लगी.

इस वाकये के बाद मैक्सवेल कुछ इशारा करते दिखे. बाद में कोहली-मैक्सवेल हंसते हुए भी दिखते हैं.

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए.

कोहली किसी वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ चुके हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर (673) को पछाड़ दिया था.