फाइनल को लेकर जबरदस्त क्रेज, लाखों में पहुंचा होटल रूम का किराया

17 NOV 2023

Credit: Getty Images/ICC

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

19 नवंबर को होने वाले इस फाइनल मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस मुकाबले के चलते अहमदाबाद में महंगाई भी आसमान छूने लगी है.

अहमदाबाद में होटल्स रूम का किराया बेइंतहा बढ़ गया है. 4-5 स्टार होटल में एक दिन के लिए रूम का किराया 1.20 लाख रुपये तक पहुंच गया है.

वहीं एक सामन्य होटल रूम का एक दिन का किराया दस हजार रुपये तक पहुंच चुका है.

मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे शहरों से अहमदाबाद आने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स में दाम 40 हजार तक पहुंच चुके हैं.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता लगभग सवा लाख दर्शकों की है. काफी लोग गुजरात के बाहर से मैच देखने आएंगे. जिसकी वज़ह से दाम आसमान छू रहे हैं.

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है. जब पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था, तो रोहित ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.