आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ.
इस महामुकाबले को लेकर फैन्स के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर्स का जोश काफी हाई रहा.
1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स इस मुकाबले का लुत्फ लेने अहमदाबाद पहुंचे.
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मैच से पहले का है.
वीडियो में कपिल देव सोफी चौधरी के साथ 'दिल चोरी सड्डा हो गया' पर डांस कर रहे हैं.
इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.
रोहित शर्मा ने इस मैच में खास रिकॉर्ड बनाया. रोहित क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान हैं.