आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ.
इस फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी में चार चौके और तीन छक्का लगाया.
रोहित स्पिन गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिड ऑन पर ट्रेविस हेड के हाथों लपके गए.
रोहित का कैच ट्रेविस हेड ने लपका. हेड ने कवर प्वाइंट रीजन से लंबी दौड़ लगाई और फिर गेंद को लपक लिया.
इस कैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश देखे. वहीं भारतीय फैन्स भी उदास हो गए.
रोहित शर्मा ने इस मैच में खास रिकॉर्ड बनाया. रोहित क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान हैं.
इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.